श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
जनजातीय गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय खैरागढ़ में मोहला–मानपुर के पूर्व विधायक संजीव शाह ने प्रेसवार्ता लेकर आदिवासी समाज के संघर्ष और योगदान को गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर का दिन न केवल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है, बल्कि यह देशभर के उन जनजातीय नायकों को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मनाया जा रहा जनजातीय गौरव पखवाड़ा
शाह ने बताया कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का 150वां वर्ष मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 1 से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा देशभर में मनाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े शिविरों और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जा रही है।
“छत्तीसगढ़ की धरती आदिवासी अस्मिता की प्रतीक” — शाह
पूर्व विधायक शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती आदिवासी अस्मिता और संस्कृति की धरोहर है। यहाँ के वीर अमर शहीद नारायण सिंह जैसे महापुरुषों ने देश की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आदिवासी समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और कई योजनाएँ इस समाज को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संचालित की जा रही हैं।
भाजपा नेताओं की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. बिशेषर साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता टी.के. चंदेल, महामंत्री नवनीत जैन, शशांक ताम्रकार, अग्राहीत नेताम, दिनेश वर्मा, विनय देवांगन, भावेश कोचर, आनंद पटेल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, लखन साहू, शैलेन्द्र मिश्रा, कीर्ति वर्मा, वंदना तांडेकर, नीलम राजपूत, गोरेलाल वर्मा, पंकज राजपूत, डॉ. चंदू वर्मा, दिलेश्वर यदु, भीखू हिरवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!





