खैरागढ़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविरों का सफल आयोजन
श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ – जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों में 600 से अधिक गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की गई। इनमें से 186 महिलाओं को उच्च जोखिम वाली (हाई-रिस्क) गर्भावस्था श्रेणी में चिन्हित किया गया है। इन महिलाओं की आगे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि संभावित जटिलताओं से समय रहते निपटा जा सके।
यह अभियान छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर तथा कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिले के 14 चिन्हित सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ यह शिविर आयोजित किए गए।
सुरक्षित मातृत्व की दिशा में बड़ी पहल
इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को चौथे से नौवें माह के बीच कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में परामर्श एवं जांच मुहैया कराना है। इस दौरान महिलाओं की हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रक्त एवं मूत्र की जांच सहित अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। 36 महिलाओं की सोनोग्राफी निजी संस्थानों के सहयोग से नि:शुल्क कराई गई।
ग्राम स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक सक्रिय सहभागिता
गर्भवती महिलाओं को शिविर तक पहुंचाने में मितानिनों और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की भूमिका बेहद सराहनीय रही। उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं की पहचान कर उन्हें शिविरों तक लाने में मदद की, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस अभियान में भाग लिया।
उच्च स्तरीय मॉनीटरिंग एवं निरीक्षण
अभियान के दौरान राज्य और जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सतत मॉनीटरिंग की गई। राज्य स्तर से डॉ. फैज़ल रज़ा और डॉ. नरेंद्र सिंहा तथा जिला स्तर से डॉ. आशीष शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सोनल ध्रुव, प्रशिक्षण प्रभारी श्री खिलेश साहू, बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन और डॉ. मनीष बघेल सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल मातृत्व को सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुआ है, बल्कि इससे मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और जटिल प्रसवों की पहचान में भी मदद मिलेगी।
स्वस्थ माँ – सुरक्षित जीवन, इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है खैरागढ़- छुईखदान – गंडई जिला।
Live Cricket Info