श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
ग्राम सहसपुर दल्ली बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में रायपुर के भरतनगर गुढ़ियारी निवासी 60 वर्षीय रघुनाथ वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका छोटा भाई टोपचंद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, टोपचंद वर्मा अपने बड़े भाई रघुनाथ वर्मा को मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स, सीजी 08 एके 5403) पर बैठाकर रायपुर वापस जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 09-एचएच-4851) ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि रघुनाथ वर्मा ट्रक के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे टोपचंद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल पर अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए राजनांदगांव भेजा। सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
Live Cricket Info