खैरागढ़ – प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसंपर्क और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर खैरागढ़ में विकासखण्ड शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही खैरागढ़ विकासखण्ड शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था में बड़ी कार्यवाही होनी की आशंका जताई जा रही थी वही अब विभाग की कार्यशैली पर लेनदेन व बिना चढ़ोत्तरी के काम नही होने की शिकायत भाजपा नेता व केसीजी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से हुई है शिकायतकर्ताओ ने विकासखण्ड शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाले जीपीएफ की राशि, एरियर्स की राशि मे बिना चढ़ोत्तरी के काम नही होने सहित व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है, वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खैरागढ़ ब्लॉक की युक्तियुक्तकरण की सूची बिना जवाबदार अधिकारी के सिग्नेचर के जारी की गई है और सम्बंधित शिक्षकों को चक्कर कटाया जा रहा है जिसमें भी ब्लाक शिक्षा अधिकारी की भूमिका पूर्णतः संदिग्ध नजर आ रही है.वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले की जानकारी में मंत्रालय स्तर से बड़ी कार्यवाही होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही हाल ही में ठेलकाडीह में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान मंच पर सार्वजनिक रूप से विक्रांत सिंह ने विभाग का नाम लिए बिना भ्र्ष्टाचार व लेनदेन की शिकायत पर कार्यवाही होने की बात कही है जिसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि जीरो टॉलरेंस वाली नीति पर चल रही भाजपा सरकार में शिक्षा विभाग में लेनदेन की शिकायत पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है वही शिक्षा विभाग के अधिकारी नप सकते हैं।

ब्लॉक शिक्षा विभाग में लेनदेन व भ्रष्टाचार की गूंज, जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से हुई शिकायत
Was this article helpful?
YesNo
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!
