श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
केसीजी जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कलकसा में शुक्रवार देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आंगनवाड़ी भवन का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखा एलईडी टीवी लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना 5 सितंबर की रात की है। अगले दिन सुबह जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र पहुंचीं तो दरवाजा टूटा हुआ और सामान अस्त-व्यस्त मिला। तुरंत ही उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और बाद में ठेलकाडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ग्रामीणों में नाराजगी
घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकारी भवन और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी सामग्री तक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
ठेलकाडीह थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा
Live Cricket Info