छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने पिपरिया-खमतराई मार्ग पर सेतु विभाग द्वारा पिपरिया नदी में करायी जा रही निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एप्रोच रोड में निजी भू-स्वामियों द्वारा की जा रही आपत्तियों का मौका मुआयना कर विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खैरागढ़ एसडीएम श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन को मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जांच रिपोर्ट समय सीमा में प्रस्तुत करने कहा है। इसके अलावा कलेक्टर ने सेतु विभाग को निजी भू-स्वामियों द्वारा की गई शिकायतों का निराकरण होने तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं विवादित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से परहेज करने के सख्त हिदायत दी है।