Breaking News

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण कर प्रभारी को विकास के लिए दिये निर्देश

     

श्रेयांश सिंह / खैरागढ़ –  जिले की एकमात्र शासकीय हाईटेक नर्सरी कुकुरमुड़ा (बाजार अतरिया) का कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्सरी के सुव्यवस्थित रख-रखाव और पौधों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रोपणी के शेष अविकसित भाग को शीघ्र विकसित करने और वर्षा ऋतु से पूर्व मनरेगा के माध्यम से अतिरिक्त कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल, कृषि उपसंचालक राजकुमार सोलंकी तथा उद्यान विकास अधिकारी एवं प्रभारी सहायक संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने नर्सरी में स्थापित ग्रीन हाउस का अवलोकन करते हुए अलंकृत पौधों की विभिन्न किस्मों की जानकारी ली। नर्सरी प्रभारी रविन्द्र कुमार मेहरा ने अवगत कराया कि यहां तैयार किए जा रहे पौधों की अगली पीढ़ी को मांग के अनुसार विपणन के लिए तैयार किया जा रहा है।

100 लाख की लागत से हुई स्थापना, सालाना उत्पादन क्षमता 45 हजार पौधे

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस हाईटेक नर्सरी की स्थापना वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत 100 लाख रुपये की लागत से की गई थी। यह नर्सरी 5.933 हेक्टेयर रकबे में फैली है, जिसमें मिनी प्लग टाइप वेजिटेबल यूनिट, हार्डनिंग यार्ड, गोदाम, कार्यालय भवन, वर्किंग शेड और फेंसिंग जैसी आधुनिक अधोसंरचनाएं निर्मित की गई हैं।

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 03 मई को करेंगे पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ

यहां प्रति मौसम लगभग 45 हजार पौधों का उत्पादन किया जा सकता है। वर्ष 2021-22 से 2022-23 तक 1.27 लाख पौधे तैयार कर विभिन्न योजनाओं और ग्राम पंचायतों को निःशुल्क वितरित किए गए हैं।

बीज उत्पादन से 8.19 लाख का राजस्व अर्जित

उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 से 2023-24 के बीच लगभग 170 क्विंटल आलू, भिंडी और बरबट्टी के बीजों का उत्पादन किया गया, जिससे 8 लाख 19 हजार 740 रुपये का राजस्व राज्य शासन के खाते में जमा किया गया।

इसके अतिरिक्त रोपणी में लगभग 670 उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधों — आम, अमरूद, बेर, आंवला, नींबू, कटहल, अनार, मौसंबी, संतरा, ग्राफ्टेड ईमली, सेब आदि का रोपण किया गया है, जिनसे भविष्य में कलमी पौधों का उत्पादन किया जाएगा।

तकनीकी सुझाव भी दिए गए

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नर्सरी के माली एवं मजदूरों को बेहतर उत्पादन और देखरेख के लिए तकनीकी सुझाव भी दिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About श्रेयांश सिंह - ब्यूरो चीफ ( के.सी.जी. )

मैं श्रेयांश सिंह, खैरागढ़ निवासी हूं। पत्रकारिता में मुझे 10 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में मैं के.सी.जी. (KCG) में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हूं। समाज से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य रहा है। जनहित के प्रति मेरी प्रतिबद्धता ने मुझे क्षेत्र में एक विश्वसनीय पहचान दिलाई है।

Check Also

जालबांधा-पवनतरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति से जनजीवन प्रभावित

Follow Us ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.