छत्तीसगढ़ महतारी / खैरागढ़ – नवगठित जिला केसीजी में पहली बार जिला पंचायत का चुनाव होना है इसके लिए भाजपा- कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओ व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है वही छत्तीसगढ़ व केंद्र में काबिज भाजपा के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए टिकट की जुगत में लग गये है व जीत का दावा भी कर रहे हैं इसी बीच पांडादाह मण्डल के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता संजय यदु अपने क्षेत्र से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ बिशेसर साहू के समक्ष अपना आवेदन जमा किया है व अपनी दावेदारी को मजबूत बताया है गौरतलब है कि सरल व्यवहार व हमेशा पार्टी के हित मे काम करने वाले संजय यदु 2005 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़े है व बूथ अध्यक्ष, संयोजक, शक्तिकेन्द्र संयोजक, से लेकर पांडादाह मण्डल से किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रह चुके है व वर्तमान में मण्डल भाजपा के उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है। वही क्षेत्र में इनकी पकड़ मजबूत बताया जा रहा है व लगातार अपने क्षेत्र में दुख सुख में सम्मिलित होते है व ग्रामीण क्षेत्रों में इनके व्यवहार के कारण संजय यदु का नाम जिला पंचायत क्षेत्र के लिए तेजी से उभरा है यदि भाजपा से इनके ऊपर भरोषा किया जाता है तो पार्टी को फायदा मिलने का कयास लगाया जा रहा है।