श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने आज प्रदेशभर में एक साथ धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के बस स्टैंड खैरागढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जनता की परेशानी को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। जनता पहले से ही अनाप-शनाप बिजली बिलों से त्रस्त है और अब महंगी बिजली दरें बढ़ाकर सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, फिर भी आम जनता को सस्ती बिजली नहीं मिल रही, यह समझ से परे है।
मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि —
सरकार वितरण कंपनी के घाटे का बहाना बनाकर गलत डाटा पेश कर रही है। यह भ्रष्टाचार का मामला है। निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदकर सरकार उन्हें फायदा पहुँचा रही है, जबकि जनता को लूट रही है। पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, उत्पादन हमारा — तो बिजली महंगी क्यों?”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार लाइन लॉस 15-20 प्रतिशत बताकर झूठ बोल रही है, जबकि वास्तविक लाइन लॉस 3 प्रतिशत से अधिक नहीं है। बड़े व्यापारियों और नेताओं के करोड़ों के बिजली बिल बकाया हैं, पर सरकार उनसे वसूली नहीं कर गरीबों को परेशान कर रही है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि हर महीने बिजली बिल में ऊर्जा प्रभार के साथ कई गैरजरूरी शुल्क जोड़े जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह पहले भी 3 जुलाई 2025 को सरकार को ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार बढ़ी हुई बिजली दरों को तुरंत वापस नहीं लेती है, तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी।
धरना प्रदर्शन में जिला महासचिव श्याम मूर्ति नायडू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष चित्र गुरुदेव, अजय सिंह, संतोष यादव, जितेंद्र सोनी, धनराज साहू, राजेश मरकंडे, अज्जू बंजारे, निलेश सोनी, संदीप जंघेल और तीजेराम वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



