श्रेयांश सिंह : खैरागढ़ –
नवगठित जिले खैरागढ़ में गुरुवार को कांग्रेस का माहौल पूरी तरह से जोशीला और उत्सवी नजर आया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के जिले में दूसरी बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। विश्रामगृह परिसर में कांग्रेस के झंडों, नारों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दीपक बैज का स्वागत फूल-मालाएं पहनाकर, पटाखे छोड़कर और “दीपक बैज ज़िंदाबाद”, “भूपेश बघेल ज़िंदाबाद”, जैसे नारों के साथ किया गया। आतिशबाज़ी और जोशीले नारों ने कार्यक्रम को पूरी तरह से उत्सव में बदल दिया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।
कार्यकर्ताओं की मेहनत ही असली ताकत – दीपक बैज
स्वागत समारोह में अपने संबोधन में दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत ही पार्टी की असली ताकत है। हम जनता का विश्वास जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। संगठन को और मजबूत किया जाएगा और हर कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।”
मनराखन देवांगन ने उठाई स्थानीय समस्याएं
कार्यक्रम में मिशन संडे संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने खैरागढ़ की स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही को निशाने पर लेते हुए कहा, “यहां के अधिकारियों के कान भी बंद हैं और आंखें भी। जनता की शिकायतें धूल फांक रही हैं, लेकिन अफसरशाही टस से मस नहीं हो रही। जनता परेशान है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।”
मिशन संडे की टीम पूरी तरह सक्रिय
देवांगन ने मिशन संडे की गतिविधियों पर बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनसमस्याओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं। जनता के बीच जाकर उनकी बातें सुनी जा रही हैं और हर स्तर पर आवाज़ उठाई जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इसका असर साफ़ दिखाई देगा।
कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद
– इस मौके पर कांग्रेस नेता विप्लव साहू, अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, रविंद्र सिंह गहेरवार, अजय देवांगन, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, सूर्यकान्त यादव, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, हरी दर्शन, शेखर दास वैष्णव, राहुल लहरे, गोल्डी लहरे, नेमकुमार देवांगन, ओम साहू, डोमार लोधी, राजा सोलंकी, चंदन वैष्णव, रानू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस की पकड़ हो रही मजबूत
कार्यकर्ताओं के जोश और स्थानीय समर्थन को देखकर साफ़ है कि आने वाले समय में खैरागढ़ में कांग्रेस संगठनात्मक रूप से और अधिक सक्रिय होकर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।
Was this article helpful?
YesNo