श्रेयांश सिंह:खैरागढ़
सर्रागोदी गांव में आस्था का केंद्र रहे पीपल वृक्ष के स्थान पर अब भव्य पिपलेश्वर हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह वही स्थान है जहाँ पहले विशाल पीपल का वृक्ष था, जिसे कुछ समय पूर्व काट दिया गया था। यह वृक्ष वर्षों से ग्रामवासियों की गहरी आस्था से जुड़ा रहा — लोग प्रतिदिन वहां पूजा-अर्चना करते, जल अर्पण करते और धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होते थे। वृक्ष कटने के बाद से ग्रामीणों में पीड़ा और भावनात्मक जुड़ाव दोनों ही देखने को मिले।
ग्रामवासियों की भावनाओं को समझते हुए आज सर्वसम्मति से एक मंदिर निर्माण समिति गठित की गई है। इस समिति के माध्यम से पिपलेश्वर हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
मंदिर निर्माण समिति की संरचना इस प्रकार है:
- अध्यक्ष – सुरेश तिवारी
- कोषाध्यक्ष – सुखदेव साहू (ग्राम पटेल)
- सचिव – ईराज सेन
- सदस्य – शैलेंद्र मिश्रा, दिलीप पटेल, शिशिर मिश्रा, आनंद तंबोली, राम अवतार साहू (सरपंच प्रतिनिधि)
ग्राम के सहयोगी नागरिक राजीव चंद्राकर ने बताया कि समिति के सभी सदस्य मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित हैं और निकट भविष्य में भूमि पूजन कर कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “यह स्थान अब फिर से लोगों की आस्था का केंद्र बनेगा, जैसा पहले पीपल वृक्ष के समय हुआ करता था।”
मंदिर निर्माण को लेकर विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) की राशि अपने विधायक निधि से देने की घोषणा की है। उनके इस योगदान से ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि पीपल वृक्ष भले अब नहीं रहा, लेकिन उसकी जगह बनने वाला पिपलेश्वर हनुमान मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था, एकता और धार्मिक समर्पण का प्रतीक बनेगा। साथ ही मंदिर परिसर में नया पीपल वृक्ष भी लगाया जाएगा, जिससे पुरानी परंपरा फिर जीवित होगी।
मंदिर निर्माण के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंदिर निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लिया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य उत्तम दसारिया सुभाष राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों ने कहा कि “पिपलेश्वर हनुमान मंदिर का निर्माण केवल धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का प्रतीक है।”
पिपलेश्वर हनुमान मंदिर बनने के साथ ही यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सर्रागोदी ग्राम की पहचान भी बनेगा।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!



