गिबली ट्रेंड के कारण ChatGPT हुआ डाउन: करीब 1.5 घंटे ठप, अब यूजर्स दिन में सिर्फ 3 इमेज जेनरेट कर सकेंगे OpenAI का लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT बीते दिन गिबली ट्रेंड के कारण करीब 1.5 घंटे तक डाउन रहा। इस दौरान लाखों यूजर्स को चैटबॉट तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने इस समस्या को जल्द ही हल कर लिया, लेकिन अब इमेज जेनरेशन फीचर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
क्या है गिबली ट्रेंड और इसका असर?
‘गिबली ट्रेंड’ अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके चलते यूजर्स ने बड़े पैमाने पर AI द्वारा जनरेट की गई स्टूडियो गिबली-शैली की इमेज बनानी शुरू कर दी। इस भारी ट्रैफिक लोड के कारण OpenAI के सर्वर पर दबाव बढ़ गया, जिससे ChatGPT अस्थायी रूप से ठप हो गया।
यूजर्स को झेलनी पड़ी दिक्कतें
यूजर्स को 1.5 घंटे तक ChatGPT तक एक्सेस नहीं मिला।
इमेज जेनरेशन फंक्शन को लेकर अनेक शिकायतें सामने आईं।
OpenAI ने सर्वर को स्थिर करने के लिए इमेज जेनरेशन की सीमा तय कर दी।
अब दिन में केवल 3 इमेज जेनरेट कर सकेंगे
OpenAI ने इस घटना के बाद नए प्रतिबंध लागू किए हैं। अब यूजर्स ChatGPT के माध्यम से एक दिन में सिर्फ तीन इमेज जेनरेट कर सकेंगे। इससे सर्वर पर दबाव कम करने और सेवा की स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
OpenAI ने क्या कहा?
OpenAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमारे सिस्टम पर अचानक बहुत अधिक लोड आने के कारण कुछ समय के लिए सेवाएं बाधित रहीं। हमने अब समस्या को हल कर लिया है और इमेज जेनरेशन पर नई लिमिट लागू कर दी है।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
कुछ यूजर्स ने इस निर्णय को सकारात्मक माना, क्योंकि इससे सर्वर की स्थिरता बनी रहेगी। वहीं, कुछ यूजर्स ने इमेज जेनरेशन की लिमिट पर निराशा जताई। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
निष्कर्ष
AI टेक्नोलॉजी में बढ़ती दिलचस्पी के कारण ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोड बढ़ता जा रहा है। OpenAI की यह नई पॉलिसी सर्वर की कार्यक्षमता को बनाए रखने में मदद करेगी, लेकिन यह यूजर्स की क्रिएटिविटी पर एक नई सीमा भी लगा सकती है।
Live Cricket Info
CG Mahtari News Stay Informed, Simply with CG Mahtari News!

